Om Jai Surya Bhagwan ऊँ जय सूर्य भगवान aarti by Anuradha Paudwal composed by Arun Paudwal, Kirti Anurag while penned by Pandit Kiran Mishra, Bharat Achary having music label T-Series.
Om Jai Surya Bhagwan Credits
Song Title – Om Jai Surya Bhagwan
Music – Arun Paudwal, Kirti Anurag
Singer – Anuradha Paudwal
Lyricist – Pandit Kiran Mishra, Bharat Achary
Music Label – T-Series
Om Jai Surya Bhagwan ऊँ जय सूर्य भगवान Lyrics
ऊँ जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान
जगत के नेत्र स्वरूपा, तुम हो त्रिगुण स्वरूपा
धरत सब ही तव ध्यान, ऊँ जय सूर्य भगवान
सारथी अरूण हैं प्रभु तुम, श्वेत कमलधारी
तुम चार भुजाधारी॥
अश्व हैं सात तुम्हारे, कोटी किरण पसारे
तुम हो देव महान
ऊँ जय सूर्य भगवान
ऊषाकाल में जब तुम, उदयाचल आते
सब तब दर्शन पाते
फैलाते उजियारा, जागता तब जग सारा
करे सब तब गुणगान
ऊँ जय सूर्य भगवान
संध्या में भुवनेश्वर अस्ताचल जाते
गोधन तब घर आते
गोधुली बेला में, हर घर हर आंगन में
हो तव महिमा गान
ऊँ जय सूर्य भगवान
देव दनुज नर नारी, ऋषि मुनिवर भजते
आदित्य हृदय जपते
स्त्रोत ये मंगलकारी, इसकी है रचना न्यारी
दे नव जीवनदान
ऊँ जय सूर्य भगवान
तुम हो त्रिकाल रचियता, तुम जग के आधार
महिमा तब अपरम्पार
प्राणों का सिंचन करके भक्तों को अपने देते
बल बृद्धि और ज्ञान
ऊँ जय सूर्य भगवान
भूचर जल चर खेचर, सब के हो प्राण तुम्हीं
सब जीवों के प्राण तुम्हीं
वेद पुराण बखाने, धर्म सभी तुम्हें माने
तुम ही सर्व शक्तिमान
ऊँ जय सूर्य भगवान
पूजन करती दिशाएं, पूजे सब दिक्पाल
तुम भुवनों के प्रतिपाल
ऋतुएं तुम्हारी दासी, तुम शाश्वत अविनाशी
शुभकारी अंशुमान
ऊँ जय सूर्य भगवान
ऊँ जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान
जगत के नेत्र रूवरूपा, तुम हो त्रिगुण स्वरूपा
धरत सब ही तव ध्यान, ऊँ जय सूर्य भगवान
Om Jai Surya Bhagwan Video