Ganpati Ki Sewa Aarti Lyrics – Suresh Wadkar

Ganpati Ki Sewa गणपति की सेवा aarti by Suresh Wadkar composed by Jwala Prasad with lyrics Traditional having music label T-Series.

 

Ganpati Ki Sewa Credits

Song Title – Ganpati Ki Sewa
Music – Jwala Prasad
Singer – Suresh Wadkar
Lyricist – Traditional
Music Label – T-Series Bhakti Sagar

Ganpati Ki Sewa गणपति की सेवा Lyrics

गणपति की सेवा मंगल मेवा, सेवा से सब विघ्न टरें
तीन लोक तैतिस देवता, द्वार खड़े तेरे अर्ज करे

रिद्धि सिद्धि संग विराजे, आनन्द सौं चॅवर ढुरे
धूप दीप और लिए आरती, भक्त खड़े जयकार करे

गुड़ के मोदक भोग लगत है, मुषक वाहन चढ़े सरे
सौम्य सेवा गणपति की, विध्न बाधा सब दूर करे
भादों मास शुक्ल चतुर्थी, भंडारे भरपूर भरे
लियो जन्म गणपति ने, दुर्गा माँ आनन्द भरें

शिव शंकर के आनन्द उपज्यो, नाम सुमर सब विघ्न टरें
आन विधाता बैठे आसन, इन्द्र अप्सरा नृत्य करें
देख वेद ब्रह्मा जाको, विघ्न विनाशक नाम करें
पगखम्बा सा उदर पुष्ट है, चन्द्रमा भी हास्य करें

देकर श्राप चंद्रदेव को, कलाहीन तत्काल करें
चौदह लोक मे फिरें गणपति, तीनो लोक में राज करें
उठ प्रभात जो करें आरती, ताके सिर यश छत्र फिरे
गणपति जी की पूजा पहले, काम सभी निर्विघ्न करे

गणपति की सेवा मंगल देवा, सेवा से सब विघ्न टरें
तीन लोक तैतिस देवता, द्वार खड़े तेरे अर्ज करे

रिद्धि सिद्धि संग विराजे, आनन्द सौं चॅवर ढुरे
धूप दीप और लिए आरती, भक्त खड़े जयकार करे

Ganpati Ki Sewa Video

Found mistake in lyrics? We will rectify it. Please specify the error & mail us at [email protected]